BREAKING NEWS

logo


बिहार

Ranchi Express

पत्नी की हत्या मामले में 20 हजार का इनामी पप्पू गिरफ्तार

।जिले के आदापुर थानाक्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले 20 हजार के इनामी आराेपित पप्पू काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी के अनुसार आरोपित 2023 से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापेमारी करते हुए भावनपुर गांव निवासी पप्पू को पुलिस टीम ने पकड़ लिया।

Ranchi Express

विवाद में महिला को तलवार से किया घायल,एक गिरफ्तार

जिले के भोपतपूर थाना क्षेत्र के बैरिया वार्ड नंबर 2 में आपसी विवाद के दौरान मारपीट की घटना में महिला को तलवार से वारकर जख्मी कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित लालू राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में सीताराम राय ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उनका लड़का रंजीत कुमार सरैया बाजा

Ranchi Express

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय चैती छठ -गूंजने लगे शारदा सिन्हा के छठ गीत - कल होगा खरना, शुक्रवार को अंतिम अर्घ्य के साथ छठ पर्व का होगा समापन

चैत्र नवरात्र पर मां दुर्गा की पूजा और रामनवमी को लेकर चल रही तैयारियों के बीच मंगलवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ पूजा आज से शुरू हो गया।छठ को लेकर अहले सुबह से ही व्रती गंडक,बूढी गंडक समेत नदियो और पवित्र तालाब में स्नान के लिए पहुंचने लगे। व्रतियों और महिलाओं द्धारा गाये जा रहे छठ के गीत

Ranchi Express

छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त

नालंदा जिलान्तर्गत औंकार धाम छठ घाट का रविवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा द्वारा विधी व्यवस्था संधारण के लिए फ्लैग मार्च किया गया एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गयें है। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि हिलसा अनुमंडल अंतर्गत एकंगरसराय प्रखंड में औंगारीधाम छठ घाट स्थित है।

Ranchi Express

ओडिशा ट्रेन हादसे में किशनगंज के सभी यात्री सुरक्षित, परिजनों ने ली राहत की सांस

ओडिशा में रविवार को हुए ट्रेन हादसा में किशनगंज के सभी यात्री सुरक्षित है। ओडिशा में बैंगलोर-कामख्या एसी एक्सप्रेस की 11 एसी कोच पटरी से उतर गयी। दुर्घटना काे देखते हुए किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क की स्थापना की गई। दुर्घटनाग्रस्त बैंगलोर-कामख्या एसी एक्सप्रेस में किशनगंज से 58 यात्रियों का टिकट आरक्षित था। स्टेशन पर स्थापित हेल्पडेस्क का संचालन