पत्नी की हत्या मामले में 20 हजार का इनामी पप्पू गिरफ्तार
।जिले के आदापुर थानाक्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले 20 हजार के इनामी आराेपित पप्पू काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी के अनुसार आरोपित 2023 से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापेमारी करते हुए भावनपुर गांव निवासी पप्पू को पुलिस टीम ने पकड़ लिया।