रामगढ़वा में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद -पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त जब्त कर शुरू की छापेमारी
जिले के रामगढवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 28 पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशे में उपयोग होने वाली दवाइयों की खेप बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के बाद एक लाल रंग की आल्टो कार को रोक कर जांच की गई,जिसमे लदी सात कार्टून में भरी हुई ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल बरामद किया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।