भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस केंद्र पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )की ओर से शुक्रवार को "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत पोस्ट ऑफिस चौक से हुई, जो सदर थाना होते हुए पुलिस केंद्र परिसर में समाप्त हुई।
इस मौके पर जिले में दर्जनों स्थानों पर वॉक फॉर यूनिटी एंड इंटीग्रिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, एसपी अजय कुमार के साथ जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने सबसे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
झारखंड से रोजगार के लिए बाहर गए गिरिडीह , बोकारों और हजारीबाग जिले के 48 प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला शुकवार को एक बार फिर सामने आया है।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में गुरुवार को रांची में सड़क निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।