एचईसी के सीएमडी का चेंबर कोर्ट के आदेश पर अटैच
कॉमर्शियल कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को एचईसी (हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) के सीएमडी का चेंबर अटैच कर दिया गया। यह कार्रवाई एक लंबित बिल के भुगतान न होने के कारण की गई।
कॉमर्शियल कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को एचईसी (हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) के सीएमडी का चेंबर अटैच कर दिया गया। यह कार्रवाई एक लंबित बिल के भुगतान न होने के कारण की गई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हेमंत सोरेन के शासन में एक विशेष समुदाय का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि रांची के पिठौरिया में सरहुल पर्व के उत्सव में बाधा पहुंचाई गई और पवित्र झंडे का अपमान किया गया।
पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन दुमका, तीन देवघर और एक पाकुड़ का रहने वाला है। सातों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, दो लैपटाप, 12 हजार रुपये और एक एटीएम बरामद किया है।
राजधानी रांची सहित कई जिलों में बुधवार को बादल छाए रहे। इससे रांची समेत, दक्षिणी-पूर्वी, मध्यवर्ती, दक्षिणी, उत्तर-पश्चिमी जिलों के कुछ हिस्सों में गर्जन के हल्की बारिश होने, ओलावृष्टि और वज्रपात होने की आशंका है। बारिश होने से तापमान में कमी आएगी।
झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए आने वाले 25 वर्ष को ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना है : मुख्यमंत्री