झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का मतदान शुरू
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के चुनाव को लेकर वोटिंग प्रक्रिया रविवार को सुबह 8:30 बजे से शुरु हो गई है। जो शांतिपूर्ण ढंग से जारी हैं। सभी उम्मीदवारों ने मतदान कर अपनी-अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हैं। इस क्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और जेएससीए के सदस्य सौरभ तिवारी ने भी मतदान किया। बताया गया कि दोपहर दो बजे से वोटों की गिनती शुरु की जाएगी। वोटिंग के लिए कुल सात बूथ बनाए गए हैं। जेएससीए के लिए 718 वोटर मतदान करेंगे। 15 पदों के लिए मैदान में कुल 30 उम्मीदवार हैं।