‘छोरी-2’ की झलक में डरी और सहमी हुई नजर आईं नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छोरी 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म 2021 में आई 'छोरी' का सीक्वल है, जिसने अपने हॉरर और सामाजिक मुद्दों के मिश्रण से दर्शकों को डराने के साथ सोचने पर भी मजबूर कर दिया था। अब चार साल बाद 'छोरी-2' एक और खौफनाक कहानी लेकर आ रही है। हाल ही में फिल्म से नुसरत भरूचा की नई झलक सामने आई है, जिसमें वह डरी