गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, गंगाजी की उत्सव डोली अपने मायके मुखवा के लिए रवाना
उत्तराखंड के चारधाम कपाट बंद होने की शुरुआत आज उत्तरकशी जिले के गंगोत्री धाम से हो गई है । गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व के मौके पर सुबह 11.26 मिनट पर बंद कर दिए गए। जिसके लिए पिछले दिनों से तैयारियां चल रही थीं।























































