BREAKING NEWS

logo

कांग्रेस ने राजस्थान के तीन नेताओं को बिहार चुनाव के लिए बनाया पर्यवेक्षक


जयपुर,  । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान के तीन नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है। इस साल के अंत तक होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने देश भर से 58 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इनमें राजस्थान के तीन नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के आदेश में राजस्थान के विधायक अशोक चांदना, विधायक मनीष यादव और सीताराम लांबा का नाम शामिल है। अशोक चांदना बूंदी के हिंडोली से कांग्रेस के तीसरी बार विधायक हैं वहीं मनीष यादव जयपुर जिले के शाहपुरा से पहली बार विधायक चुने गए हैं जबकि सीताराम लंबा फिलहाल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं।