BREAKING NEWS

logo

भोपाल में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा


भोपाल,  । भोपाल के पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर द्वारा आज (शनिवार को) भगवान श्रीजगन्नाथ, बलराम और देवी सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। यह इस्कॉन भोपाल की तेरहवीं वार्षिक रथयात्रा होगी। यात्रा शाम 4 बजे भोपाल टॉकीज से शुरू होकर हमीदिया रोड, भारत टॉकीज, रोशनपुरा, रंगमहल और न्यू मार्केट होते हुए माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाजा पर संपन्न होगी। इस रथ यात्रा में भक्त 'हरे कृष्ण' महामंत्र के संकीर्तन के साथ रथ को रस्सियों से खींचेंगे। इस दौरान मार्ग में शंख, मृदंग, और करताल की ध्वनियों के साथ पारंपरिक झांकियां वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी।

रथयात्रा का शुभारंभ भोपाल की महापौर मालती राय द्वारा आरती के साथ होगा, जबकि समापन स्थल पर प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर आरती और आशीर्वचन देंगी। इस बार रथ को पुरी, ओडिशा के नंदीघोष रथ की तर्ज पर 27 फीट ऊंचा, 24 फीट लंबा और 17 फीट चौड़ा बनाया गया है। इसमें भगवान जगन्नाथ, बलराम, और सुभद्रा की मूर्तियां विराजमान होंगी, और भक्तों को उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। रथ के साथ 151 विशेष भोग अर्पित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन और मिठाइयां शामिल होंगी। यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर आरती का आयोजन होगा।

इस वर्ष रथयात्रा में इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी महामन दास प्रभुजी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ रूस से वितांक दास और द्विजमणि दास जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भक्त भी भोपाल आएंगे। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी की संभावना जताई जा रही है।