BREAKING NEWS

logo

आईसीएसई परीक्षा - बंगाल में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर




कोलकाता । काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने सोमवार को 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस साल 10वीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के 37 दिन बाद और 12वीं की परीक्षा खत्म होने के 48 दिन बाद घोषित किए गए। इस साल दोनों परीक्षाओं में राज्य के छात्राओं ने बाजी मारी है।





आईसीएसई और आईएससी में लड़कियों का उत्तीर्ण दर 99.65 प्रतिशत और लड़कों का उत्तीर्ण दर 99.31 प्रतिशत है। 12वीं की परीक्षा में 98.92 प्रतिशत के साथ छात्राएं आगे रहीं। 97.53 फीसदी छात्र ही पास हुए हैं। इस साल राज्य के कुल 426 स्कूलों ने परीक्षा आयोजित की गई थी।