बोगोटा
(कोलंबिया): कोलंबिया में बुधवार को हुए विमान हादसे
में संसद (कांग्रेस) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के सदस्य डियोजेनेस
क्विंटरो समेत सभी 15 लोगों की मौत हो गई। कोलंबिया के अधिकारियों ने
पुष्टि की कि 13 यात्रियों और दो क्रू सदस्यों वाले इस विमान में कोई भी
जीवित नहीं मिला। देश की सिविल एरोनॉटिक्स अथॉरिटी ने भी इसकी पुष्टि कर दी
है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 36 वर्षीय क्विंटरो के विमान
दुर्घटना में मारे जाने की पुष्टि प्रतिनिधि सभा में उन्हें नामांकित करने
वाली पार्टी ने भी की है। पार्टी ने कहा कि कोलंबिया के कांग्रेसी
डियोजेनेस क्विंटरो भी इस विमान में सवार लोगों में शामिल थे। क्विंटरो के
कार्यालय की टीम ने कहा कि विमान के गायब होने के बाद उनका और उनके सहायक
से संपर्क टूट गया। उनके मोबाइल फोन पर आखिरी लोकेशन कुकुटा में कैमिलो
डाजा एयरपोर्ट पर मिली।
कोलंबिया की नागरिक विमाननमंत्री मारिया
फर्नांडा रोजास ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान ( पंजीकरण नंबर एचके
4709) सरकारी एयरलाइन सतेना का है। यह विमान नॉर्टे डी सैंटेंडर के
उत्तर-पूर्वी विभाग के कुकुटा से ओकाना जा रहा था। विमान ने सुबह 11:42 बजे
उड़ान भरी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सुबह 11:54 बजे उसका संपर्क टूट गया।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, कैमिलो डाजा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के नौ मिनट
बाद विमान का सिग्नल गायब हो गया था।
पेशे से वकील क्विंटरो को
2022 में निचले सदन में 16 प्रतिनिधियों में से एक के रूप में चुना गया था,
ताकि कोलंबिया के दशकों लंबे सशस्त्र संघर्ष से पीड़ितों का प्रतिनिधित्व
किया जा सके। क्विंटरो की मौत पर उनकी पार्टी के नेताओं ने दुख व्यक्त किया
है।कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने विमान हादसे पर गहरा दुख
जताया है। अधिकारियों ने बताया कि सघन तलाशी के बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान
ला प्लाया डे बेलेन के ग्रामीण इलाके में मिला। नॉर्टे डी सैंटेंडर के
गवर्नर के ऑफिस ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।