चंडीगढ़। पंजाब के खनौरी में एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर चल
रहा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन मंगलवार को 71वें दिन में
प्रवेश कर गया। मंगलवार को हरियाणा के 50 से ज्यादा गांवों के किसान अपने
खेतों से पानी लेकर मोर्चे पर पहुंचेंगे। डल्लेवाल उसी पानी का सेवन
करेंगे।
किसानों ने अब खनौरी व शंभू बॉर्डर पर 11 से 13 फरवरी तक
आयोजित होने वाली महापंचायतों की तैयारी शुरू कर दी है। सभी किसान नेता
गांव-गांव जाकर बैठकें कर रहे हैं। ताकि 14 तारीख को केंद्र सरकार के साथ
होने वाली बैठक से पहले अपनी ताकत दिखा सकें। फसलों के एमएसपी की कानूनी
गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर
पर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले
आंदोलन चल रहा है।
किसानों ने ऐलान किया है कि 11 फरवरी को रतनपुरा
मोर्चा पर महापंचायत होगी, जबकि 12 फरवरी को खनौरी बॉर्डर और 13 फरवरी को
शंभू मोर्चा पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
किसान नेता
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने लोगों से आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में इन
महापंचायतों में शामिल हों। खास तौर पर युवा और महिलाएं भी अपने घरों से
बाहर निकलें। इन महापंचायतों से पहले किसान 11 फरवरी को फिरोजपुर में
एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।