अररिय
जिले
की नरपतगंज थाना पुलिस द्वारा एक दिन पहले बड़े कंटेनर में रखे मेडिकल
ऑक्सीजन प्लांट के बाद दूसरे दिन सोमवार की शाम पेट्रोलियम टैंकर से भारी
मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ दो को गिरफ्तार किया।
नरपतगंज
थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एनएच 57 फोरलेन सड़क पर चकरदाहा के समीप
कार्रवाई करते हुए पेट्रोलियम टैंकर से 1941 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर
बरामद किया।मामले में पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार
खलासी और चालक से थाना परिसर में जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद प्राथमिकी
दर्ज कर गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार
चालक मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी शंकर यादव
पिता जय मंगल राय और ललन कुमार पिता लख्मीचंद है।जानकारी के अनुसार चालक व
खलासी पेट्रोलियम टैंकर की अंदर में छुपा कर 1341 लीटर अंग्रेजी शराब व
600 लीटर बीयर सहित 1941 लीटर शराब और बीयर लेकर पश्चिम बंगाल से
मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष
कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चकरदाहा के समीप एनएच 57 पर टैंकर
को रोककर तलाशी लिया जहां शराब बरामद होने पर टैंकर जब्त करते हुए चालक व
खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। पेट्रोलियम टैंकर में शराब छिपाकर ले जाने
पर पुलिस के अलावा क्षेत्र के लोग भी अचंभित है।
मामले को
लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पेट्रोलियम टैंकर सहित
उसके अंदर 1941 लीटर अंग्रेजी शराब बीयर मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते
हुए गिरफ्तार चालक व खलासी को न्यायिक हिरासत में अरारिया भेजा गया है।
उल्लेखनीय
हो कि इससे पहले नरपतगंज थाना क्षेत्र में ही एक दिन पहले थाना पुलिस और
डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश नंबर के
कंटेनर गाड़ी से 5652 लीटर अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप बरामद किया था।कंटेनर
पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के आड़ में छिपाकर शराब असम से मुजफ्फरपुर ले
जाया जा रहा था।मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के बाद पेट्रोलियम टैंकर से बरामद
शराब भी मुजफ्फरपुर ही ले जाया जा रहा था।नॉर्थ ईस्ट राज्य सहित पश्चिम
बंगाल से बड़े पैमाने पर मुजफ्फरपुर अंग्रेजी शराब की तस्करी सक्रिय शराब
माफिया को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।