पूर्वी
चंपारण। जिले के पताही थाना क्षेत्र के जिहुली पंचायत के
वार्ड नम्बर दस में स्थित सैकड़ो वर्ष पुराना बड़का मठ में स्थापित श्री
राधे कृष्ण मंदिर से चोरों ने भगवान श्री कृष्णा की अष्टधातु से निर्मित
मूर्ति की चोरी कर ली।
जिहुली पंचायत के मुखिया विकास कुमार ने
बताया कि इस मंदिर का निर्माण 1890 में हुआ था। तबसे उक्त मंदिर मे राधे
कृष्ण की कीमती अष्ट धातु की मूर्ति स्थापित थी, जिसे चोरी कर ली गयी। यह
मूर्ति बहुत पुरानी व कीमती है।
पुजारी शालीग्राम सिंह ने बताया कि
सोमवार की सुबह पूजा अर्चना के समय मूर्ति थी पर जब शाम को पूजा करने गए तो
मूर्ति मंदिर के गर्भगृह से गायब मिली,जिसके बाद पुजारी की सूचना पर
स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने थाना को सूचित किया गया।
पताही
थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस
पदाधिकारी को भेजा गया है, जिनके द्धारा जांच करायी जा रही है। जांचोपरांत
आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्यवाई की जायेगी।वही मूर्ति चोरी होने की घटना
के बाद स्थानीय ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।
उल्लेखनीय है,कि
पताही थाना क्षेत्र में मंदिर से मूर्ति चोरी होने की यह तीसरी घटना है।ऐसे
में आशंका जतायी जा रही है,कि एक ही गिरोह इन घटनाओ को अंजाम दे रहा है।