लातेहार,।जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 22 पर बरनी
पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दो हाइवा में भीषण टक्कर हो गयी। इस घटना
में एक चालक की मौत हाइवा में दबकर कर हो गयी।मृतक की पहचान मो.सुहेल( 30)
केरेडारी, हजारीबाग के रूप में हुई ।वहीं दूसरा चालक टंडवा निवासी
मिथलेश साव गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसका प्राथमिक उपचार बालूमाथ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और उसे बेहतर इलाज के लिए रांची
रिम्स रेफर किया गया । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक हाइवा
कोलियरी से कोयला लोड कर चंदवा रेलवे साइडिंग की ओर जा रही थी । वही
विपरीत दिशा से हाइवा चंदवा साइडिंग से कोयला खाली कर कोलियरी की ओर आ
रही थी । इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो
गई। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य चलाया
और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर
पहुंचकर गाड़ी में फंसे मृतक चालक के शव को जेसीबी के माध्यम से बाहर
निकाला। वहीं घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।