ढाका, । युद्धग्रस्त लेबनान में फंसे बांग्लादेश के 47 और
नागरिक आज स्वदेश लौट आए। अंतरिम सरकार ने इनकी यात्रा का पूरा खर्च वहन
किया। यह लोग कतर एयरवेज की उड़ान (क्यूआर 640) से सुबह 9:15 बजे हजरत
शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। विदेश मंत्रालय के अनुसार,
अब तक 19 उड़ानों के माध्यम से लेबनान से कुल 1,246 बांग्लादेशी नागरिकों
को वापस लाया गया है।
ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, विदेश
मंत्रालय, प्रवासी कल्याण और विदेशी रोजगार मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय
प्रवासन संगठन ने सभी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। बांग्लादेश के
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने प्रत्येक व्यक्ति को 5,000 टका प्रदान
किए। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, वापस लौटे लोगों ने कहा कि
लेबनान में संघर्ष के दौरान बमबारी की घटना में कथित तौर पर उनके एक साथी
की जान चली गई।