BREAKING NEWS

logo

बिहार के बेगूसराय में ट्रेन की चपेट में आने से चार रिश्तेदारों की मौत


पटना, । बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी-कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के उमेशनगर स्टेशन के ढाला के पास बुधवार देररात डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार रिश्तेदारों की मौत हो गई। साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

मृतकों की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के निवासी किशुन महतो के 40 वर्षीय पुत्र धर्मदेव महतो, मदन महतो की 35 वर्षीय पत्नी रीता देवी, उनकी 14 वर्षीय बेटी रौशनी कुमारी और नीतीश कुमार की सात वर्षीय बेटी आरोही कुमारी के रुप में हुई है। 


सभी एक ही घर में रहते थे। यह लोग रघुनाथपुर गांव के काली पूजा के मेले में शामिल होने के बाद अपने गांव रहुआ लौट रहे थे। रहुआ जाने के लिए लोग आमतौर पर रेलवे ट्रैक के किनारे के रास्ते का उपयोग करते हैं। इस मार्ग पर यह लोग आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। सूचना पाकर पहुंची साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने शवों को बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष का कहना है कि इस मार्ग पर चलते वक्त सावधान रहने की जरूरत है।