BREAKING NEWS

logo

नीतीश कुमार 25 मई को एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल


पटना। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर आए हैं। शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। रविवार को एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की एक बड़ी बैठक होनी है।

मुख्यमंत्री के साथ उमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी होंगे

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधर, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और योजना सचिव के. सेंथिल कुमार भी बैठक में मौजूद रहे। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार, राज्य को बड़ा तोहफा दे सकती है, जिसमें नीति आयोग की बैठक में की गई मांगें बेहद अहम होंगी।

25 को होनी है एनडीए शासित प्रदेशों की बैठक

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 25 मई को एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की एक बड़ी बैठक होगी। इसमें एनडीए शासित राज्यों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। एनडीए शासित राज्यों में केंद्र सरकार के द्वारा जो विकास के कार्य किए जा रहा हैं, उसे लेकर मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया जाएगा और उसकी समीक्षा होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच भी कामकाज पर विशेष चर्चा होगी।