गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 26 और 27 मई को गुजरात के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री दाहोद के खरोड में 26 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रेलवे सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी रेल मंत्रालय की ओर से दाहोद में 21,405 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप–रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का लोकार्पण करने के साथ ही आणंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर और राजकोट-हड़मतिया रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य, साबरमती-बोटाद 107 किमी रेल लाइन के विद्युतीकरण और कलोल-कड़ी-कटोसण रेल लाइन के गेज परिवर्तन के कुल 2287 करोड़ रुपए के कार्यों सहित रेलवे के कुल 23,692 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री दाहोद में 9000 एचपी का पहला लोकोमोटिव इंजन देश को समर्पित करेंगे। दाहोद में ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के साथ 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक के खर्च से रेलवे प्रोडक्शन यूनिट तैयार की गई है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री महिसागर और दाहोद जिले के निवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 181 करोड़ रुपए की लागत वाली चार समूह सुधार जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन समूह जलापूर्ति योजनाओं के कार्यरत होने से महिसागर और दाहोद जिले के 193 गांवों और 1 शहर की 4.62 लाख आबादी को 100 एल.पी.सी.डी. (लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन) शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
प्रधानमंत्री गुजरात जलापूर्ति बोर्ड द्वारा 49 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित नामनार समूह सुधार जलापूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे। इस योजना के तहत महिसागर जिले की बालासिनोर तहसील के 37 गांवों, वीरपुर और लुणावाड़ा तहसील के 1-1 गांव सहित कुल 39 गांवों की 1.01 लाख आबादी को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार, 70 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित खेरोली समूह सुधार जलापूर्ति योजना के अंतर्गत महिसागर जिले की वीरपुर तहसील के 49 और लुणावाड़ा तहसील के 3 सहित कुल 51 गांवों की 1.16 लाख आबादी और वीरपुर शहर के 15,011 नागरिकों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने वाली योजना का लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री 33 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित चारणगाम समूह सुधार जलापूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे। इस योजना के अंतर्गत महिसागर जिले की लुणावाड़ा तहसील के 44 गांवों के 83 हजार से अधिक नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री 29 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित गोठीब समूह जलापूर्ति योजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस योजना के तहत समूह योजना में शामिल नहीं किए गए 11 गांवों और कडाणा भाग-2 समूह योजना के 31 गांवों तथा भाणासिमल समूह योजना के 16 गांवों को 100 एलपीसीडी शुद्ध पेयजल प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत महिसागर जिले की संतरामपुर और दाहोद जिले की फतेपुरा तहसील के 58 गांवों की 1.46 लाख आबादी को कवर किया गया है। इन चार जलापूर्ति योजनाओं से बालासिनोर तहसील के 37 गांवों, वीरपुर तहसील के 50, लुणावाड़ा तहसील के 48, संतरामपुर और फतेपुरा तहसील के 58 सहित कुल 193 गांवों और एक शहर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दाहोद स्मार्ट सिटी के अंतर्गत दाहोद में नगर पालिका भवन और आदिवासी म्यूजियम सहित जनसुविधा के 233 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे पुलिस हाउसिंग के 53 करोड़ रुपए के कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मध्य गुजरात के वडोदरा जिले में सावली-टिंबा रोड को फोर लेने बनाने, कायावरोहण-साधली रोड और जरोद-समलाया रोड के चौड़ीकरण कार्य तथा पदमला-रणोली सड़क पर नए ब्रिज के निर्माण सहित कुल 581 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री महिसागर जिले के बालासिनोर में अमृत 2.0 और स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 26 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास करने के साथ ही, छोटाउदेपुर जिले में 26 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित होने वाले भारेज ब्रिज और 73 करोड़ रुपए की लागत से एल.सी. 65 में बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भी शिलान्यास करेंगे। इस प्रकार, प्रधानमंत्री कुल 706 करोड़ रुपए के सात विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दौरे में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे
