BREAKING NEWS

logo


पश्चिम बंगाल

Ranchi Express

तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा ने सिर उठाया है। कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय नेता रज्जाक खान की गुरुवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

Ranchi Express

गुजरात के पांच लोगों को पश्चिम बंगाल में अवैध बंधक बनाकर रखने के आरोप में दो गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गुजरात के पांच लोगों को अवैध रूप से बंधक बनाए जाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पीड़ितों को नदिया ज़िले के कल्याणी इलाके के एक घर से छुड़ाया गया।

Ranchi Express

पुलिस व मेडिकल जांच में देरी नहीं चलेगी : पश्चिम बंगाल सरकार ने नियुक्तियों के लिए तय की 30 दिन की समयसीमा

सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज़ करने की दिशा में पश्चिम बंगाल सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने नए अभ्यर्थियों की पुलिस सत्यापन और चिकित्सकीय जांच 30 दिन के भीतर पूरा करने का सख्त निर्देश जारी किया है।

Ranchi Express

चुनाव आयोग के एसआईआर नीति को महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की लाेकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने इसे असंवैधानिक करार देते हुए न केवल इस आदेश को तत्काल प्रभाव

Ranchi Express

सीबीआई की नई चार्जशीट में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दो पुलिसकर्मियों समेत कुल 38 आरोपित

वर्ष 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक नई पूरक चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कोलकाता पुलिस के दो पुलिसकर्मियों को भी आरोपित बनाया गया है।