BREAKING NEWS

logo

सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले चार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार



गोंडा,। करनैलगंज कस्बा में एक सर्राफा व्यापारी से बीती चार मार्च को दुकान में घुसे बदमाशों ने 50 लाख के सोना, चांदी और नकदी लूट कर फरार हो गए थे। एसपी ने इस घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी सहित पुलिस की पांच टीम लगाई थी। गुरुवार की देर रात गश्त के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पकड़े गए तीन आरोपी राघवेंद्र पांडे उर्फ राजा पांडे, सत्येंद्र पांडे और सूरज पांडे तीनों सगे भाई हैं। सभी लोग परसपुर थाना के शाहपुर कस्बा के रहने वाले हैं। जबकि तमंचा देने वाला फरहान अंसारी नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि करनैलगंज कस्बा में बीती चार मार्च को सर्राफा व्यापारी के यहां हुई 50 लाख की लूट से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। सर्राफा व्यापारी विश्वनाथ शाह ने बीते पांच मार्च को पुलिस को सूचना दिया। उसने बताया कि सोमवार को बंदी के दिन वह अपनी दुकान पर हिसाब-किताब देख रहे थे। रात के 10 बजे हेलमेट लगाकर घुसे बदमाशों ने बंदूक की दम पर 10 किलो चांदी, 600 ग्राम सोना और एक लाख 80 हजार नकद रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

एसपी ने खुलासे के लिए एसओजी सहित पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन सगे भाई शामिल हैं और सभी का अपराधी इतिहास है। तमंचा की सप्लाई करने वाले फरहान अंसारी का काफी लंबा अपराधी इतिहास है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। इनकी निशानदेही पर एक कार, 22 लाख नकदी, सोने चांदी के जेवर, एप्पल मोबाइल फोन, बाइक सहित 48 लाख रुपये का सामान बरामद किया है। खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने ईनाम देने का ऐलान किया है