BREAKING NEWS

logo

कानपुर में दाल मिल व अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी भीषण आग



कानपुर औद्योगिक नगरी में बुधवार को दाल मिल और अंग्रेजी शराब की दुकान लगने से अफरा—तफरी मच गई। सूचना पर सक्रिय हुए अग्निशमन दस्ते के कर्मचारियों ने दोनों स्थानों पर लगी आग पर अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया है। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है। आग की जद में आने से खाक हुई सम्पत्ति की हानि का आकलन किया जा रहा है।

अग्निशमन दस्ते की सूचना के मुताबिक फजलगंज थाना क्षेत्र में स्थित एस.एस.इंडस्ट्री दाल मिल में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की खबर मिलते ही फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़िया लेकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए। आग कैसे लगी इसकी जांच और कितने की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस संबंध में जांच जारी है।

इसी तरह नौबस्ता थाना क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर फायर स्टेशन किदवाई नगर, फजलगंज और मीरपुर से कुल तीन दमकल की गाड़िया लेकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और एक घंटे से अधिक अथक परिश्रम करके किसी तरह आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी इस संबंध में जांच जारी है। फिलहाल प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाएगा।