जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने वर्ष
2026 की 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं।
बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार रेग्युलर विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल
परीक्षाएं एक जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 20 जनवरी 2026 तक आयोजित की
जाएंगी, जबकि प्राइवेट (स्वयंपाठी) विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं
25 जनवरी 2026 से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेंगी।
प्रायोगिक परीक्षा की
अवधि के दौरान बोर्ड की गोपनीय शाखा में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।
परीक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए बोर्ड द्वारा जारी फोन
नंबरों एवं ई-मेल पर संपर्क किया जा सकेगा। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी
(मुख्यालय) माध्यमिक स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा।
आरबीएसई 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से, प्राइवेट स्टूडेंट्स की 25 जनवरी से होगी शुरुआत
बोर्ड प्रशासन
ने प्रैक्टिकल परीक्षा को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने
के लिए विद्यार्थियों, विद्यालयों और परीक्षकों के लिए विस्तृत
दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के तहत सभी बाह्य परीक्षकों को
प्रतिदिन संबंधित विद्यालय में ली जा रही प्रायोगिक परीक्षा की फोटोग्राफ
लेकर बोर्ड की ई-मेल आईडी bserpracticalgpsimages@gmail.com पर भेजना अनिवार्य होगा।
बोर्ड
के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को
उसी परीक्षक द्वारा उसी विद्यालय में अन्य बैच में परीक्षा देने का अवसर
दिया जाएगा, जिसके लिए शाला प्रधान की विशेष अनुमति आवश्यक होगी।
किसी भी
परिस्थिति में अन्य परीक्षक या अन्य विद्यालय में परीक्षा कराने की अनुमति
नहीं दी जाएगी। निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर परीक्षार्थी को
अनुपस्थित मानते हुए परिणाम जारी कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शाला
प्रधान और विद्यार्थी की स्वयं की होगी।
प्राइवेट परीक्षार्थियों की
प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सूचना एवं प्रवेश पत्र परीक्षा से सात दिन
पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, जिन्हें स्वयंपाठी विद्यार्थी
डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
