BREAKING NEWS

logo

दो दोस्तों ने सल्फास खाकर दे दी जान, मरने से पहले लगाया व्हाट्सएप स्टेट्स





जालौन,। कालपी थानाक्षेत्र इलाके में मंगलवार की देर रात दो युवकों ने सल्फास खाकर जान दे दी है। मरने से पहले दोनों दोस्तों ने व्हाट्सएप पर पहले स्टेट्स लगाया था कि 'मौत ही सत्य है'।


कालपी थाना क्षेत्र में रहने वाला अमन वर्मा (23), उसका दोस्त बालेंद्र (21) आलमपुर का रहने वाला था। दोनों ने कर्बला के मैदान में सल्फास खाकर जान दे दी, जिसमें बालेंद्र की मौके पर मौत हो गई। अमन की हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपने परिजनों को फोन करके सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अमन को भी मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा



कालपी क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने बुधवार को बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में दोनों ने आत्महत्या की है।