नैनीताल,। नगर के बिड़ला विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन
किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को
जिम्नास्टिक्स, ताइक्वांडो, और विशेष रूप से मास पीटी में लगभग 400 बच्चों
ने रंग-बिरंगी पोशाकों में समन्वय के साथ विभिन्न आकृतियां बनाकर अपनी
रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
विद्यालय के पूर्व छात्र कॉमोडोर वीएसएम विजेश कुमार गर्ग ने छात्रों का
उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार
शर्मा की ओर से वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने से हुई, जिसके पश्चात
छात्रों ने विभिन्न खेलों और नृत्य, संगीत और अभिनय के साथ सांस्कृतिक
कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के
समापन पर छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस वर्ष
वरिष्ठ वर्ग में टैगोर सदन का विजेता और विवेकानंद को उपविजेता जबकि कनिष्ठ
वर्ग में रमन सदन विजेता रहा। इसके अतिरिक्त एथलेटिक मीट के प्रदर्शन के
आधार पर रीवा चौधरी, गौरवादित्य बिष्ट, शिवांश सिंह और सम्राट मौर्या ने
विजेता के पुरस्कार दिये गये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय
गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मुलासी, अजय शर्मा, और पृथ्वीराज किरौला,
लीला बिष्ट, केदार गड़िया, अजय नारायण मिश्रा, जतिन ग्रोवर, नीरज सक्सेना,
बृजेश पांडे, गुरतेज सिंह व आलोक अस्थाना आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित
रहे।