खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), जिले के केशियाड़ी थाना क्षेत्र के बड़चटी गांव में सोमवार देर रात आग लगने से दो मकान जलकर राख हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव के निवासी सुरेन्द्रनाथ माइति और सर्वेश्वर माइति के तीन मंजिला मिट्टी के मकान में अचानक आग लग गई। घर की छत पर खपरे (घास-फूस) का उपयोग होने से आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते दोनों घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि दीपावली के अवसर पर किसी ने आसमान में छोड़े गए पटाखे (हवाई रॉकेट) से आग लगने की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलते ही केशियाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खड़गपुर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दोनों परिवारों का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने आग की वजह की जांच शुरू कर दी है।