BREAKING NEWS

logo

दुर्गापुर गैंगरेप कांड: चौथा आरोपित गिरफ्तार, पांचवे की तलाश जारी


कोलकाता, । दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब तक कुल चार आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि एक अन्य फरार आरोपित की तलाश जारी है। गिरफ्तार किया गया चौथा आरोपित भी स्थानीय निवासी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।

पुलिस ने रविवार तक शेख रियाजुद्दीन, अपू बाउरी और फिरदौस शेख नामक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इन्हें दुर्गापुर कोर्ट में पेश करने के बाद 10 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को गिरफ्तार किए गए तीन आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने कॉलेज के पास स्थित झाड़ियों वाले इलाके में ड्रोन की मदद से छापेमारी कर चौथे आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि घटना के मुख्य पांच आरोपितों में से चार की गिरफ्तारी हो चुकी है और शेष एक की तलाश तेज़ कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि पीड़िता के सहपाठी, जो घटना की रात उसके साथ था, की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। जांच अधिकारी उसके बयानों और गतिविधियों की जांच कर रहे हैं।

घटना शुक्रवार रात लगभग नौ बजे की है, जब ओडिशा की रहने वाली मेडिकल छात्रा अपने पुरुष सहपाठी के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर टहलने निकली थी। इसी दौरान स्थानीय युवकों के एक समूह ने दोनों को घेर लिया, छात्रा को ज़बरदस्ती पास के झाड़ियों वाले इलाके में खींच ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

सूचना मिलने पर पीड़िता के परिवारजन दुर्गापुर पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई।

घटना को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। विपक्षी दलों ने बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार अपराध के मामलों में “ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति पर चलती है। उन्होंने कहा, “जो हुआ वह निंदनीय है। मैंने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”

इस बीच, पीड़िता के पिता ने कहा कि वे अपनी बेटी को अब बंगाल में नहीं रखना चाहते और सुरक्षा कारणों से उसे ओडिशा ले जाने का निर्णय लिया है।