BREAKING NEWS

logo

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ आस्था का महापर्व छठ बंगाल में शांतिपूर्वक संपन्न


कोलकाता। चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन शुक्रवार उगते सूर्य को अर्घ्य देकर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले के गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालु इस महा अनुष्ठान में शामिल हुए। घाटों पर छठ व्रतियों और उनके परिवारों की भारी भीड़ देखी गई, जो सूर्य उपासना के इस पर्व को पूरी श्रद्धा और सबूरी के साथ मना रहे थे।

सूर्य की आराधना में जुटे व्रतियों ने गुरुवार डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आज उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, जिससे इस महापर्व का समापन हुआ। व्रती महिलाएं शूप में फल, नारियल, और अन्य सामग्री सजा कर गंगा के पवित्र जल में खड़ी हुईं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए सूर्य देवता से आशीर्वाद मांगा। रंग-बिरंगी साड़ियों में सजी इन महिलाओं के सिर से नाक तक सिंदूर की लंबी रेखा उनकी श्रद्धा और सांस्कृतिक परंपरा की प्रतीक बनी रही।

छठ महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस कर्मियों के साथ कोलकाता पुलिस की रिवर पेट्रोलिंग टीम भी नदी में गश्त कर रही थी ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। नगर निगम ने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश और माइकिंग की व्यवस्था की थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गुरुवार की अपराह्न मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गंगा घाट का दौरा किया था और छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की कामना भी की। इस अवसर पर कोलकाता और शिल्पांचल के हिंदी भाषी क्षेत्रों को विशेष रूप से सजाया गया था। स्थानीय क्लब और समाज के लोग भी छठ व्रतियों की सुविधा के लिए समर्पित रहे।

उल्लेखनीय है कि छठ महापर्व पूर्वी भारत, विशेषकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मुख्य रूप से मनाया जाता है। सूर्य और उषा को समर्पित इस पर्व में व्रतियों को 36 घंटे से अधिक उपवास करना होता है। इसे आस्था का महापर्व भी कहा जाता है क्योंकि व्रती महिलाएं बिना अन्न और जल ग्रहण किए परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना करती हैं।