कीव,। यूक्रेन के पूर्वी शहराें काे निशाना बनाकर रात भर किए गए रूसी सेना के हवाई हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए। हमलाें में रूसी सेना ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया।इसके परिणामस्वरूप अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर बैठक टल गयी है।
यूक्रेन की सेना ने बुधवार काे यह जानकारी देते हुए बताया कि रूस की ओर से रात में 50 से ज्यादा ड्रोन और लगभग 10 मिसाइलें दागी गईं। इनमें से ज्यादातर को यूक्रेन की सेनाओं ने राेक लिया अथवा मार गिराया लेकिन खार्कीव और डिनप्रो इलाकों में इनके हमले कामयाब हुए । एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, “ये हमले नागरिक इलाकों को निशाना बना रहे हैं, जिससे कई घर तबाह हो गए।” हालांकि रूस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसके हमले केवल सैन्य लक्ष्यों पर ही हाे रहे हैं।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा, “यूक्रेन पर जारी हमलों के कारण यह बैठक टाल दी गई है। हम शांति के लिए बातचीत जारी रखेंगे, लेकिन हिंसा बंद होनी चाहिए।”
यह फैसला ऐसे समय आया है जब ट्रंप ने हाल ही में यूक्रेन को सैन्य सहायता बढ़ाने का वादा किया ।
गाैरतलब है कि तीन साल से जारी यूक्रेन युद्ध से जानमाल का काफी नुकसान हाेने के कारण अंतरराष्ट्रीय चिंताए बढ़ रही है। संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।
यू्क्रेन पर रूसी हमलाें में छह की मौत, पुतिन-ट्रंप शिखर बैठक टली
