नई
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केरल और
तमिलनाडु का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के केरल दौरे की जानकारी आधिकारिक
विज्ञप्ति में दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर
प्रधानमंत्री के केरल के साथ तमिलनाडु दौरे की सूचना एक्स हैंडल पर साझा की
है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
केरल के तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। कई
परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। ये परियोजनाएं रेल संपर्क, शहरी
आजीविका, विज्ञान और नवाचार, लोक-केंद्रित सेवाएं और उन्नत स्वास्थ्य सेवा
सहित प्रमुख सेक्टरों को कवर करती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पीएम
स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेंगे और एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि
ऋण भी वितरित करेंगे। साथ ही तीन अमृत भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे।
इससे संपूर्ण केरल में रेल संपर्क बेहतर होगा। वो तिरुवनंतपुरम में
सीएसआईआर-एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप हब की
आधारशिला भी रखेंगे। भाजपा एक्स पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री केरल
के अलावा तमिलनाडु का भी दौरा करेंगे।
वो तमिलनाडु के मदुरंथकम
(चेंगलपट्टू) में जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि यह जनसभा
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के
अभियान की शुरुआत होगी। तमिलनाडु के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल
ने कल सहयोगी दलों के साथ बैठक कर एकजुटता सुनिश्चित की है। उन्होंने
पलानीस्वामी से मिलने के बाद दावा किया किअप्रैल में राज्य में अन्नाद्रमुक
(एआईएडीएमके) के नेतृत्व वाला राजग सत्ता में आएगा।

