BREAKING NEWS

logo

उत्तर काेरिया ने ट्रंप की यात्रा से पहले दक्षिण काेरिया पर मिसाइल दागी


सियोल,  अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप की अगले हफ्ते हाे रही दक्षिण काेरिया की यात्रा के बीच उत्तर काेरिया ने उसके दक्षिणी क्षेत्र पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया हैादक्षिण काेरिया की सेना ने बुधवार काे बताया कि उत्तर काेरिया ने उसके पूर्वी क्षेत्र पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हालांकि उसने इस बाबत और काेई ब्याैरा नहीं दिया है।

इससे पहले, दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया था कि यह मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के पास समुद्र की ओर से दागी गई। उत्तर कोरिया ने आठ मई को भी अपने पूर्वी तट से कम दूरी की कई मिसाइलें दागी थीं।

गाैरतलब है कि उत्तर कोरिया उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देेशों द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध को नहीं मानता है।

उत्तर काेरिया ने दक्षिण काेरिया के खिलाफ यह मिसाइल उस समय दागी है जब अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक मंच के लिए अनेक विश्व नेता यहां पहुंच रहे हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हैं।

इसी महीने उत्तर कोरिया ने चीन के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में एक परेड में अपनी नई 'इंटरकॉन्टिनेंटल' बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया था।