पुलिस
इस मामले में आवश्यक साक्ष्य जुटाने और नामजद अपराधियों के खिलाफ
प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि
जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सारण; कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी मठिया गांव में बीती
देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर एक वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर नृशंस
हत्या कर दी।
मृतक की पहचान रामाशीष राय उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप
में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना देर रात
तब हुई जब रामाशीष राय अपने घर में थे। मृतक के परिजन राजू कुमार ने बताया
कि गोली की आवाज सुनकर वे समझे कि शायद कोई शादी-विवाह का शोर-शराबा होगा,
लेकिन जब उन्होंने ऊपर से झाँका तो देखा कि अनिल राय, ननकी राय और विनय राय
बंदूकें लेकर वहाँ से गुजर रहे थे। सुबह मृतक के परिजन राजू कुमार रामाशीष
राय को चाय देने पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ पड़े हैं और
उनकी मृत्यु हो चुकी है। यह देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजू
कुमार के अनुसार मृतक रामाशीष राय के हत्या के आरोपियों द्वारा पिछले 2023
से ही पुराना भूमि विवाद चल रहा था। स्थानीय लोग भी दबी जुबान से यह हत्या
आपसी जमीन विवाद के कारण होने की आशंका जता रहे हैं। राजू कुमार ने सीधे
तौर पर यह आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते ही इन लोगों ने उनकी
हत्या को अंजाम दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोपा पुलिस तुरंत
मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर
अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की सघन जाँच की और फोरेंसिक साइंस
लेबोरेटरी की टीम को भी बुलाकर प्रारंभिक जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है।

