रांची में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
रांची: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच,
रांची समर्पण शाखा की ओर से मंगलवार को आर.बी. स्प्रिंगडेल स्कूल, किशोरगंज
में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आशा सर्राफ के सहयोग से आयोजित इस
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड वितरित किए गए। यह
जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी। उन्होंने
बताया कि यह आयोजन मंच के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा
पखवाड़ा (12 जनवरी से 26 जनवरी) के अंतर्गत किया गया है,
जिसके तहत समाजहित
से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य
उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
देना था।
सरिता बथवाल ने कहा कि मंच का उद्देश्य समाज में
स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर निरंतर कार्य
करना है। इसी क्रम में स्कूल परिसर में छात्राओं को मासिक स्वच्छता के
महत्व, आवश्यक सावधानियों और सही जानकारी के प्रति जागरूक किया गया।
बालिकाओं को स्वच्छता अपनाने, आत्मनिर्भर बनने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति
सजग रहने का संदेश दिया गया। आयोजकों ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आगे भी जनहित से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम
का संचालन एवं संपूर्ण आयोजन आशा सराफ और स्मिता अग्रवाल द्वारा
सुव्यवस्थित ढंग से किया गया, जिससे कार्यक्रम प्रभावी और अनुशासित रूप में
संपन्न हुआ। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, आशा सराफ सहित मंच की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।
