BREAKING NEWS

logo

निकाय चुनाव अद्यतन मतदाता सूची से कराना सुनिश्चित करे राज्य सरकार: बाबूलाल मरांडी



रांची:  झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को नगर निकाय चुनाव में पुराने मतदाता सूची के उपयोग को लेकर कटघरे में खड़ा किया है। मरांडी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव अक्टूबर 2024 की मतदाता सूची के आधार पर कराए जाने की योजना है। इसका मतलब यह है कि केवल एक अक्टूबर 2024 से पहले पंजीकृत मतदाता ही मतदान में भाग ले सकेंगे। 


इस स्थिति में पिछले 15 महीनों में मतदाता सूची में शामिल हुए नए मतदाता और वे मतदाता, जिन्होंने अपना नाम एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराया है, नगर निकाय चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। मरांडी ने कहा कि मतदाता सूची का वार्षिक और अर्द्धवार्षिक पुनरीक्षण नियमित रूप से किया जाता है। इसके बावजूद अगर पुरानी सूची के आधार पर चुनाव कराए गए, तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत होगा। उन्होंने इसे मतदाताओं के संवैधानिक अधिकार के प्रति गंभीर अन्याय बताया।


नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से मांग की है कि नगर निकाय चुनाव अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर कराए जाएं, ताकि हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके और शहर की सरकार चुनने की प्रक्रिया में किसी को वंचित न किया जाए।