मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 18 मरीजों को मिली सहायता स्वीकृति
रांची: झारखंड सरकार ने ‘मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार
योजना’ के तहत गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत देते हुए राज्य
के 18 मरीजों के इलाज की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय झारखंड स्टेट
आरोग्य सोसायटी (जसास) के कार्यकारी निदेशक छवि रंजन की अध्यक्षता में
बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय समिति की बैठक में लिया गया। बैठक के
बाद छवि रंजन ने बताया कि स्वीकृत लाभार्थियों की सूची में गंभीर रूप से
कैंसर, किडनी रोग और रक्त कैंसर से पीड़ित मरीज शामिल हैं। कैंसर रोगियों
में सरिता देवी (कोलन कैंसर पुनरावर्ती), शाहिना परवीन (सर्विक्स कैंसर),
परेश कुमार शर्मा (मेटास्टेटिक एडेनोकार्सिनोमा),
लक्ष्मी नाथ साहू (कैंसर
सीए आरएमटी – दाहिनी ओर), लैलुन खातून (फेफड़े का कैंसर), उषा शर्मा
(गॉलब्लैडर का एडेनो स्क्वैमस कार्सिनोमा), जब्साना कैबर्त्ता
(रेक्टोवैजाइनल फिस्टुला सहित सर्विक्स कैंसर), मो. हारून रशीद
(मेटास्टेटिक कोलन कैंसर), अफसाना खातून (मेटास्टेटिक पेट का कैंसर),
मास्टर दिव्यांशु कुमार (मल्टीसिस्टम लैंगरहैंस सेल हिस्टियोसाइटोसिस),
अजमुल अंसारी (मेटास्टेटिक फेफड़े का कैंसर), उर्मिला करुआ (स्टेज–फोर
सर्विक्स कैंसर), सलमा परवीन (बाएं स्तन का कैंसर) और नर्गिस आरा
(एडेनोकार्सिनोमा जीई जंक्शन) शामिल हैं।
