प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मेवहाल चौराहे के समीप शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवती की मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर निवासी रितिका पुष्कर 18 वर्ष पुत्री राजेश पुष्कर शुक्रवार की रात अपने पैतृक आवास फाफामऊ से अपने परिचित युवक प्रियम पुत्र राकेश पुष्कर निवासी तेलियरगंज के साथ मोटरसाइकिल से गोविन्दपुर जाने के लिए निकली।
उसके बाद वह मेवहाल चौराहे के समीप किसी वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक व युवती को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रितिका पुष्कर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और उसके साथी युवक प्रियम का उपचार शुरू कर दिया।
रितिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर खबर मिलते ही रितिका परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया। हालांकि अभी घटनास्थल के संबंध में संदेह बना हुआ है। परिवार से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।