पूर्वी सिंहभूम: साकची थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा
साबित हुई। मानगो पुल के पास सड़क के बीच खराब हालत में खड़े एक ट्रेलर में
पीछे से आ रहे टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मानगो
पारडीह स्थित गुलजार बाग निवासी मोहम्मद फिरोज टेंपो चालक की घटनास्थल पर
ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो
गया।
हादसे
के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और
कड़ी मशक्कत के बाद टेंपो में फंसे घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। उसे
तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
चालक को भी बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी
थी। सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव
कार्य शुरू किया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त टेंपो और ट्रेलर को सड़क से हटवाकर
कुछ देर बाद यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस का कहना है कि
प्रारंभिक जांच में ट्रेलर के लंबे समय तक सड़क पर खड़े रहने और सुरक्षा
मानकों की अनदेखी की बात सामने आ रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई
करते हुए जांच की जा रही है।

