पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को समृद्धि
यात्रा के अंतर्गत दरभंगा जिले का दौरा किया और विभिन्न विकासात्मक
योजनाओं का निरीक्षण तथा उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 138 करोड़
रुपये की लागत से 90 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री
ने नागेंद्र झा स्टेडियम के प्रांगण से रिमोट के माध्यम से 138 करोड़ की
90 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 105 करोड़ रुपये की लागत
से बनने वाली 50 योजनाओं का शिलान्यास और 33 करोड़ रुपये की लागत से बनने
वाली 40 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।
मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा के दौरान दरभंगा में 138 करोड़ रुपये की 90 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिले में अन्य
विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि
दरभंगा शहर के दोनार चौक के पास आरओबी का निर्माण, शोभन डैम-मकिया पथ का
निर्माण, शोभन बाइपास पर प्रस्तावित एम्स तक फोरलेन पहुंच पथ, शोभन-एकमी पथ
का चौड़ीकरण एवं मजबूती, दरभंगा-कुशेश्वरस्थान पथ से धबौलिया तक बाइपास पथ
निर्माण जैसे परियोजनाएं प्रगति पर हैं।
इसके अतिरिक्त, मिथिला शोध
संस्थान का आधुनिकीकरण, दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे
का निर्माण, एलिवेटेड कॉरिडोर, बाबा कुशेश्वरस्थान एवं अहिल्यास्थान का
सौंदर्यीकरण और गंगा सागर, हराही व दिग्धी तालाब का एकीकृत विकास कार्य भी
जारी हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास
कार्य बेहतर तरीके से पूर्ण किए जाएं, ताकि दरभंगा जिले के नागरिकों को
अधिक सुविधाएं उपलब्ध हों और आवागमन सुगम हो। उन्होंने दरभंगा हवाई अड्डा
के पास निर्माणाधीन सिविल एनक्लेव, लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब का
निरीक्षण भी किया।
अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित भूखंड का क्षेत्रफल 50
एकड़ है। समृद्धि यात्रा के दौरान, ललित नारायण मिथिला
विश्वविद्यालय के परिसर स्थित नागेंद्र झा स्टेडियम में विभिन्न विभागों
द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस अवसर पर 23,384
जीविका स्वयं सहायता समूहों और कुल 93,536 जीविका दीदियों को बैंक से 311
करोड़ 79 लाख रुपये की वित्तीय सुविधा के लिए सांकेतिक चेक वितरित किया
गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा
होने से दरभंगा जिले का विकास तेज होगा और लोगों को सुविधाजनक सेवाएं
उपलब्ध होंगी।
