BREAKING NEWS

logo

नरपतगंज से चार बार विधायक रहे जनार्दन यादव को जन सुराज ने बनाया अपना उम्मीदवार


अररिया  | जन सुराज की ओर से दूसरी लिस्ट प्रत्याशियों को सोमवार को जारी की गई।जिसमें जिले के नरपतगंज विधानसभा से उन्होंने अपना उम्मीदवार जनार्दन यादव को बनाने की घोषणा की।जनार्दन यादव नरपतगंज से चार बार भाजपा के विधायक रह चुके हैं।पार्टी में लगातार उपेक्षा से व्यथित जनार्दन यादव ने कुछ दिन पहले ही भाजपा से इस्तीफा देकर जन सुराज का दामन थामा था।जन सुराज के संस्थापक एवं सूत्रधार प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी और अब उम्मीदवार भी बनाया।

जनार्दन यादव अररिया जिला में भाजपा के पुराने सिपहसलार थे।जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में लड़े गए छात्र आंदोलन की उपज रहे जर्नादन यादव ने पिछले दिनों पार्टी में उपेक्षा और अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।जनसंघ के काल से ही पार्टी से जुड़े जनार्दन यादव छात्र आंदोलन के दौरान मीसा को तहत दो बार जेल गए थे।भागलपुर केंद्रीय कारा में काफी दिनों तक उन्होंने बंदी के रूप में समय बिताया था।छात्र आंदोलन के बाद 1977 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार जीत दर्ज की थी।लेकिन चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित कम उम्र के कारण पटना हाईकोर्ट ने उन्हें अयोग्य करार दे दिया था। फलस्वरूप हाईकोर्ट के निर्णय के आलोक में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर फिर से 1980 में हुए मध्यावधि चुनाव में पार्टी न उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया।

इस चुनाव में जनार्दन यादव की चुनाव लड़ने की तय उम्र सीमा पार कर गई थी।पार्टी के भरोसे को भी जनार्दन यादव ने कायम रखते हुए 1980 के मध्यावधि चुनाव में जीत दर्ज किया। 1980 के बाद 2000 और 2005 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के टिकट से नरपतगंज विधानसभा से जीत दर्ज की।2015 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने उन्हें टिकट दिया था,लेकिन उस चुनाव में जीतने में कामयाब नहीं रहे।जिसके बाद से ही पार्टी में वो हाशिए पर चलते चले गए।2010 में नरपतगंज से भाजपा ने देवयंती यादव और 2020 के चुनाव में जयप्रकाश यादव को नरपतगंज से उम्मीदवार बनाया और इन दोनों चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में दोनों उम्मीदवारों ने पार्टी को निराश नहीं किया और विजयी रहे।पार्टी और संगठन में लगातार उपेक्षा को लेकर वे आवाज बुलन्द करते रहे,लेकिन पार्टी में वे धीरे धीरे हाशिए पर चलते चले गए।

जन सुराज की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने पर जनार्दन यादव ने प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह को प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि नरपतगंज की जनता का शुरु से उनको प्यार मिला है और विश्वास है कि इस बार भी वह प्यार मिलेगा।