पूर्वी सिंहभूम, । टाटा स्टील की ओर से हाफ मैराथन के 10 वां संस्करण का आयोजन 30 नवंबर से आयोजित किया जाएगा। पिछले एक दशक में यह वार्षिक आयोजन जमशेदपुर की सबसे बहुप्रतीक्षित खेल परंपराओं में से एक बन गया है, जो फिटनेस, एकता और सामुदायिक भावना का प्रतीक है। यह जानकारी टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गई। इस दौरान बताया गया कि इस वर्ष के आयोजन को लेकर मैराथन की थीम दिल से दौड़ फॉर जमशेदपुर है । साथ ही कहा गया है कि आयोजन की तिथि और प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण लिंक का शुभारंभ हो गया है।
मौके पर में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदरा रामम उपस्थित थे।