धनबाद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार की सुबह उपायुक्त
माधवी मिश्रा के निर्देश पर धनबाद जेल में छापेमारी की गई, जिसका नेतृत्व
धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने किया। इस दौरान धनबाद एसडीओ भी मौके
पर मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण एसपी भारी संख्या में
पुलिस जवानों के साथ मंडल कारा में अचानक छापेमारी करने पहुंच गए, जिससे
जेल के अंदर हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान प्रशासन ने जेल के हरेक
वार्डो को अच्छे से खंगाला और कैदियों की भी तलाशी ली। हालांकि, छापेमारी
दल को इस दौरान वहां से किसी भी तरह का कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है।
ग्रामीण
एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि वैसे तो जिला प्रशासन की ओर से नियमित रूप से
जेल में औचक निरीक्षण किया जाता है लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला
प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है और सुरक्षा में कोई कोर-कसर नहीं
छोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी अपराधी हैं, जो जेल के भीतर
रहकर भी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासन वैसे अपराधियों पर
लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।