हजारीबाग,। जिले के सबसे बड़े शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर
में लिए जा रहे पार्किंग शुल्क से परेशान प्राइवेट एंबुलेंस चालक मंगलवार
को भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के कार्यालय पहुंचे तथा न्याय की गुहार लगाई।
प्रदीप
प्रसाद ने कहा कि एंबुलेंस सेवा जरूरी सेवाओं में आता है, जिसके कारण
एंबुलेंस का सड़क पर लगने वाला टोल टैक्स भी नहीं लिया जाता है लेकिन जिले
के सबसे बड़े अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस चालकों से पार्किंग शुल्क लिया
जा रहा है। विरोध करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। प्रसाद
ने चालकों को भरोसा दिलाया कि इस बाबत वे नगर आयुक्त एवं डीसी से भी
मुलाकात करेंगे। यदि फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो उनकी
समस्याओं को लेकर आंदोलन भी किया जाएगा।
इस मौके पर एंबुलेंस संघ के
पवन मिश्रा, सुनील पांडे, जितेंद्र साहू, अरविंद कुमार, निरंजन साव, छोटन
साव, सिकेन्द्र प्रजापति, संतोष साव, पिन्टु कुमार, तेज कुमार महतो, रंजीत
कुमार, राजेश राम, टिंकु यादव, शंकर सोनी, संजय राणा, लखन साव, बबन पासवान,
सोनू कुमार सहित कई एंबुलेंस चालक उपस्थित थे।