पलामू, । जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र केजपला-दंगवार मुख्य सड़क पर बरवाडीह गांव के पास रविवार रात पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर सूचना मिलते ही देवरी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मोटरसाइकिल सवार दोनों घायल को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
पिकअप- बाइक में जोरदार टक्कर, बिहार के एक युवक की मौत-एक गंभीर

घायल का हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने जपला- दंगवार मुख्य सड़क को बरवाडीह गांव के पास जाम कर दिया है। मौके पर हुसैनाबाद और देवरी ओपी पुलिस पहुंची और आग्रह कर जाम हटवाया।
पुलिस ने पिकअप और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। बाइक सवार सूरज खरवार और आलोक खरवार बिहार के डेहरी क्षेत्र के मोहनियाबीघा रहने वाले बताये गए हैं। आलोक खरवार की मौत घटनास्थल पर हुई। सूरज खरवार को इलाज के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उसका इलाज चल रहा है। टक्कर के बाद चालक पिकअप को छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।