थाना
प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अमीन अशोक (40), पत्नी अंजिता (37),
मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) और देव (13) के रूप में हुई
है। अशोक को पिता की मौत के बाद उनकी जगह मृतक आश्रित में नौकरी मिली थे।
वह नकुड़ तहसील में अमीन थे। बेटा देव कस्बे के एमटीएस पब्लिक स्कूल में
कक्षा नौ का छात्र था, जबकि कार्तिक नकुड़ के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10
में पढ़ाई कर रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था।
किसी से कोई विवाद नहीं था।
परिवार में किसी बात
को लेकर झगड़ा हुआ और उसी दौरान किसी ने गुस्से में फायरिंग की, पुलिस इस
एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी बाहरी
व्यक्ति ने घर में घुसकर सभी की हत्या तो नहीं की। पुलिस यह पता लगा रही
है कि परिवार का किसी से विवाद, लेन-देन या दुश्मनी तो नहीं थी। आसपास लगे
सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मे एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले, सभी के सिर पर गोली के निशान
सहारनपुर
(उत्तर प्रदेश): सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच
लोगों के शव कमरे में मिले हैं। मृतकों में अमीन, उसकी पत्नी, मां और दो
बेटे शामिल हैं। पांचों के माथे पर गोली लगी है। अमीन और पत्नी का शव फर्श
पर, जबकि उनकी मां और दोनों बच्चों के शव बेड पर मिले। बगल में तीन तमंचे
मिले हैं। सूचना पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंचीं और पड़ताल की। घर को
सील कर दिया गया है। सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का
कहना है कि सभी के शव एक ही कमरे में मिले हैं। कमरे में तीन तमंचे भी मिले
हैं। पुलिस को शक है कि अमीन ने पहले अपनी मां, पत्नी और दोनों बेटों को
गोली मारी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस यह भी देख रही है कि
कहीं परिवार पर कर्ज, नौकरी से जुड़ा तनाव, घरेलू विवाद या मानसिक दबाव तो
नहीं था, जिसकी वजह से अमीन ने यह कदम उठाया।
