नई
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि
यूरोपीय देशों से भारत की डील को लोग दुनिया में 'मदर ऑफ ऑल डील' कह रहे
हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को भारत और यूरोपीय संघ के बीच बहुत बड़ा
समझौता हुआ है। यह मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) भारत के 140 करोड़ लोगों
और यूरोपीय देशों के करोड़ों लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है।
प्रधानमंत्री ने यह बात आज दक्षिण गोवा में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह
(इंडिया एनर्जी वीक-2026) के चौथे संस्करण का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए
कही।
भारत और यूरोपीय देशों के लिए मुक्त व्यापार समझौता बड़ा अवसरः प्रधानमंत्री मोदी
उन्होंने कहा, " भारत ऊर्जा सप्ताह के नए संस्करण में गोवा
में दुनिया के करीब 125 देशों के प्रतिनिधि जुटे हैं। आप एक एनर्जी
सुरक्षित और टिकाऊ भविष्य पर चर्चा करने भारत आए हैं। मैं आप सभी का स्वागत
अभिनंदन करता हूं। इंडिया एनर्जी वीक बहुत कम समय में संवाद और कार्य का
एक ग्लोबल प्लैटफार्म बन कर उभरा है। आज एनर्जी सेक्टर के लिए भारत बड़े
अवसरों की धरती है। भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
भारत,
दुनिया की डिमांड की पूर्ति के लिए भी बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराता है। आज
हम, दुनिया में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के टॉप पांच निर्यातकों में से एक
हैं। दुनिया के 150 से भी अधिक देशों तक हमारी एक्सपोर्ट कवरेज है। भारत की
ये क्षमताएं आपके बहुत काम आने वाली हैं। इसलिए, एनर्जी वीक का यह
प्लेटफॉर्म हमारी पार्टनरशिप को एक्सप्लोर करने का उपयुक्त स्थान है।
