BREAKING NEWS

logo

प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी पीएम रैली को करेंगे संबोधित



नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री का संबोधन दोपहर करीब 3ः30 बजे होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस संबंध में एक्स पोस्ट पर सचित्र सूचना भी साझा की है।



पीएमओ के बयान के अनुसार इस वर्ष राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) पीएम रैली की थीम ‘राष्ट्र प्रथम – कर्तव्यनिष्ठ युवा’ रखी गई है,। यह युवाओं में कर्तव्यबोध, अनुशासन और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाती है। एनसीसी पीएम रैली एक माह तक चले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2026 का भव्य समापन कार्यक्रम होगी। शिविर में देशभर से 2,406 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इनमें 898 महिला कैडेट्स शामिल हैं। इसके अलावा बाहर के 21 देशों के 207 युवा और अधिकारी भी रैली में हिस्सा लेंगे।


इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ राष्ट्रीय रंगशाला और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इनके माध्यम से राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और चरित्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को प्रदर्शित किया जाएगा।