BREAKING NEWS

logo

राष्ट्रीय मतदाता दिवसः प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया लोकतंत्र का उत्सव



नई दिल्ली:  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लोकतंत्र, मताधिकार और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनावों के महत्व को बताया। इन नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसे लोकतंत्र का उत्सव बताते हुए युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, मतदान प्रणाली की पवित्रता बनाए रखने और लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता की रक्षा पर जोर दिया।



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास को और गहरा करने का अवसर है। उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मतदाता होना केवल संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है, जो हर नागरिक को भारत के भविष्य को आकार देने की शक्ति देता है। प्रधानमंत्री ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में निरंतर भागीदारी का आह्वान करते हुए विकसित भारत की नींव मजबूत करने की बात कही।


प्रधानमंत्री ने मतदाता बनने को उत्सव का अवसर बताते हुए कहा कि पहली बार मतदाता बने युवाओं को प्रोत्साहित करना समय की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने ‘माय भारत’ के स्वयं सेवियों को पत्र लिखकर अपीलकी कि जब भी उनके आसपास कोई युवा पहली बार मतदाता के रूप में पंजीकृत हो, तो उस खुशी के क्षण को मिलकर मनाया जाए। केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान ने प्रत्येक मतदाता को समान शक्ति दी है और सही मतदान देश को सही दिशा दिखा सकता है। 


मतदान प्रणाली की पवित्रता की रक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को लोकतंत्र को दूषित नहीं करने देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि देश का भविष्य जनता के हाथों में है और सामूहिक जनमत राष्ट्र की दिशा तय करता है। देश को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनावों की आवश्यकता है, जिसमें स्वच्छ मतदाता सूची और समान अवसर सुनिश्चित किया जाए।