नई
दिल्ली: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में प्रवर्तन
निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने लूथरा ब्रदर्स और उनके
सहयोगियों के आठ ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।आधिकारिक सूत्रों
के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने लूथरा भाइयों से जुड़े कुल आठ
ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है, जिनमें से तीन ठिकाने गोवा और
पांच दिल्ली में स्थित हैं।प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई गोवा
के एक नाइटक्लब के प्रमोटरों के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग केस के बाद की
है। पिछले साल दिसंबर में नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की जान
चली गई थी।
ईडी का लूथरा ब्रदर्स और सहयोगियों के दिल्ली और गोवा के आठ ठिकानों पर छापा
