चंडीगढ़,। पंजाब में खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से सांसद
अमृतपाल सिंह के 7 साथी गुरुवार देर रात अमृतसर पहुंचे। रात में ही पुलिस
ने उन्हें अज्ञात जगह सेफ हाउस में रखा। शुक्रवार सुबह उन्हें अमृतसर के
अजनाला कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज
दिया।
सुबह 10 बजे कोर्ट खुलने के समय से दो घंटे पहले ही 8 बजे
अमृतपाल के साथियों भगवंत सिंह उर्फ 'प्रधानमंत्री' बाजेके, दलजीत सिंह
कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जीत सिंह, हरजीत सिंह, लवप्रीत सिंह तूफान
को लेकर पुलिस कोर्ट में पहुंची। सुरक्षा के चलते कोर्ट परिसर में किसी को
भी जाने की अनुमति नहीं थी। मीडिया को भी कोर्ट परिसर से दूर रखा गया।
पुलिस
ने इस दौरान 7 दिन की रिमांड की मांग रखी थी लेकिन कोर्ट से उन्हें 4 दिन
का ही रिमांड दिया गया। पुलिस ने तर्क दिया कि आरोपियों का रिमांड हासिल कर
हथियारों को रिकवर किया जाना है। इतना ही नहीं, मोबाइल फोन रिकवर किए जाने
हैं ताकि उनकी जांच की जा सके।
अमृतपाल के सातों साथियों को पंजाब
पुलिस दो जत्थों में डिब्रूगढ़ से दिल्ली लेकर आईं। आज सुबह अमृतपाल के
साथियों को अमृतसर के अजनाला कोर्ट में पेश कर फरवरी 2023 में पुलिस स्टेशन
पर हुए हमले के लिए रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस की ओर से पंजाब लाए गए
आरोपियों में भगवंत सिंह उर्फ 'प्रधानमंत्री' बाजेके, दलजीत सिंह कलसी,
बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जीत सिंह, हरजीत सिंह, लवप्रीत सिंह तूफान के नाम
शामिल है।
असम की जेल में बंद अमृतपाल सिंह के 7 साथी पंजाब में शिफ्ट, अजनाला कोर्ट में किए गए पेश, चार दिन की मिली पुलिस रिमांड
