BREAKING NEWS

logo

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हरिद्वार, पतंजलि और शांतिकुंज के कार्यक्रमों में लेंगे भाग



हरिद्वार (उत्तराखंड):  दो दिन के उत्तराखंड प्रवास पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीती शाम हरिद्वार पहुंचे। रात्रि शयन उन्होंने पतंजलि योगपीठ में किया। आज शाह पूरा दिन हरिद्वार में रहेंगे। अमित शाह का पतंजलि योगपीठ में स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण की मौजूदगी में आचार्यकुलम के विद्यार्थियों ने भव्य स्वागत किया। वो सुबह 10 बजे महर्षि दयानंद ग्राम स्थित पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात गायत्री तीर्थ शांतिकुंज जाकर 'अखंड ज्योति' के दर्शन करेंगे। 


पूर्वाह्न 11ः15 बजे वह बैरागी द्वीप पहुंच कर गायत्री परिवार द्वारा आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। गौरतलब है कि शांतिकुंज की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर गायत्री परिवार के तत्वावधान में हरिद्वार के बैरागी कैंप में 'शताब्दी वर्ष समारोह 2026' का पंच दिवसीय आयोजन चल रहा है। आयोजन में गायत्री परिवार के देश-विदेश से आए हजारों कार्यकर्ता व अनुयाई प्रतिभाग कर रहे हैं।