रांची: बॉलीवुड
अभिनेता सुनील शेट्टी अपनी बेबाक राय और मजबूत व्यक्तित्व के लिए जाने
जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनका यही अंदाज एक बार फिर
देखने को मिला, जब उन्होंने बेटे अहान शेट्टी के संघर्ष और उनकी पहली फिल्म
की असफलता को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान सुनील भावुक भी नजर आए, लेकिन
साथ ही उन्होंने उन लोगों को सख्त संदेश भी दे दिया, जो उनके बेटे को
निशाना बनाने की कोशिश करते हैं।
अहान के खिलाफ नकारात्मक प्रचार पर भड़के सुनील
दिए
इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने स्वीकार किया कि बेटे की पहली फिल्म 'तड़प'
के फ्लॉप होने के बाद अहान को एक कठिन दौर से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा,
"लोग सोचते हैं कि सुनील शेट्टी का बेटा है, तो काम अपने आप मिल जाएगा।
लेकिन सच्चाई यह है कि अहान ने बहुत कुछ झेला है।"
सुनील ने साफ
शब्दों में कहा कि जो लोग उनके बेटे के खिलाफ नकारात्मक प्रचार करते हैं या
ट्रोलिंग के जरिए उसे नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, वह उन्हें बर्दाश्त
नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "अगर कोई मेरे बेटे पर कीचड़ उछालने की कोशिश
करेगा, तो मैं उसे छोड़ूंगा नहीं"।
ट्रोलर्स को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार 'अन्ना'
सुनील
शेट्टी ने कहा कि अगर कोई सम्मान और प्यार से बात करेगा, तो वह भी उसी तरह
पेश आएंगे। लेकिन अगर कोई घटिया राजनीति या ट्रोलिंग के जरिए अहान के
करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो वह चुप नहीं बैठेंगे।
उन्होंने कहा, "मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं। मैं साफ, ईमानदार और
निडर हूं। मेरे लिए परिवार, इज्जत और वफादारी सबसे ऊपर है।"
'कूल डैड' नहीं हैं सुनील शेट्टी
अभिनेता
ने यह भी स्पष्ट किया कि वह आज के 'कूल डैड' की तरह नहीं हैं, जो सबकुछ
नजरअंदाज कर दें। सुनील ने कहा, "मैं पुराने ख्यालात का इंसान हूं। परिवार
की बात आएगी तो मैं ढाल बनकर खड़ा हो जाऊंगा। अगर कोई गुटबाजी करके अहान के
करियर को चोट पहुंचाएगा, तो मैं उसे किसी भी हाल में नहीं छोड़ूंगा।"
'बॉर्डर 2' से अहान के करियर को नई उड़ान
अहान
शेट्टी के करियर के लिए आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' को बेहद अहम माना जा
रहा है। खास बात यह है कि सुनील शेट्टी ने पहली 'बॉर्डर' में भैरो सिंह का
यादगार किरदार निभाया था और अब 'बॉर्डर 2' में अहान एक युवा और जांबाज
सैन्य अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ
और वरुण धवन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। अनुराग सिंह के निर्देशन
में बनी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा
रही है।