BREAKING NEWS

logo

करण जौहर ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक



फिल्ममेकर करण जौहर, जो सोशल मीडिया पर अपनी सक्रिय मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं, अचानक उन्होंने एक ऐसा ऐलान कर दिया जिसने फैंस को चौंका दिया। अपनी लगातार पोस्ट, रील्स और इंटरैक्शन के जरिए चर्चा में रहने वाले करण अब कुछ समय के लिए डिजिटल दुनिया से दूरी बनाने जा रहे हैं।



करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जानकारी दी कि वह एक हफ्ते के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा कि अब न तो बेवजह स्क्रॉलिंग होगी, न किसी के मैसेज का जवाब और न ही कोई नई पोस्ट। साथ ही उन्होंने मज़ाकिया लहजे में ऊपरवाले से इस फैसले पर टिके रहने की ताकत भी मांगी।


फैंस हुए हैरान


करण की अचानक इस घोषणा से उनके फॉलोअर्स हैरान जरूर हैं, क्योंकि वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने प्रोजेक्ट्स से लेकर निजी पलों तक की झलक शेयर करते रहते हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि यह ब्रेक लंबा नहीं, बल्कि सिर्फ एक हफ्ते का है।