BREAKING NEWS

logo

भूमि पेडनेकर की सीरीज दलदल का ट्रेलर रिलीज



रांची:  अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में दमदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'दलदल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो खून-खराबे और रोंगटे खड़े कर देने वाले हिंसक दृश्यों से भरपूर है। 


यह सीरीज 30 जनवरी से स्ट्रीम होने जा रही है। इससे पहले, पिछले साल 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इसका अनावरण किया गया था।


ट्रेलर में भूमि पेडनेकर डीसीपी रीता फरेरा के किरदार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक सिरफिरे आशिक से होती है, जो रीता को प्रेम पत्र देता है। इसके जवाब में रीता उसी पत्र को उसके मुंह में ठूंसने की कल्पना करती दिखाई देती हैं, जो उनके सख्त और बेखौफ अंदाज को दर्शाता है।


इसके बाद कहानी तेजी से एक सीरियल किलर और पुलिस की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अपराधी और कानून के बीच चूहे-बिल्ली का खतरनाक खेल शुरू हो जाता है। ट्रेलर में कई ऐसे दृश्य हैं, जो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं हैं और सीरीज की गंभीर, डार्क और हिंसक टोन को साफ तौर पर बयां करते हैं।


'दलदल' का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है और यह लेखक विश धमीजा के उपन्यास 'भिंडी बाजार' पर आधारित है। यह क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।